The Lallantop

बाबा रामदेव के ट्रस्ट को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने क्या छूट दे दी है?

इस छूट से ट्रस्ट को क्या फायदा होने वाला है?

Advertisement
post-main-image
रामदेव के पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन को चंदा देने वालों को आयकर विभाग के नए नियम से फायदा होगा. (फाइल फोटो)
योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) से जुड़े पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट को 5 साल के लिए टैक्स छूट दे दी गई है. मतलब अब इस संस्था को डोनेशन देने वाला टैक्स में छूट हासिल कर सकता है. यह छूट किसी यूनिवर्सिटी, कॉलेज या साइंटिफिक रिसर्च में लगी संस्था को दी जाती है. इसे ऐसे समझें कि अब कोई भी व्यक्ति या संस्था पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट को कुछ दान देगा तो वह इस दान के बराबर की राशि अपनी टैक्सेबल इनकम में से घटा सकता है. उसे कम टैक्स देना पड़ेगा. संभावना जताई जा रही है कि इससे पतंजलि को ज्यादा चंदा मिल सकेगा. रामदेव ने किया बड़ा दावा पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट ने पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना की थी. इसका उद्घाटन मई 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. रामदेव इस इंस्टिट्यूट के जरिए बड़ी रिसर्च का दावा करते रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर यह दावा भी किया है कि जल्दी ही उनकी कंपनी देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बनेगी. रिसर्च इंस्टीट्यूट को मिली छूट का फायदा भी उन्हें इस मिशन में मिलेगा. इनकम टैक्स के नियम-कायदे तय करने वाली संस्था केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 13 जुलाई को एक नोटिफिकेशन जारी करके बाबा रामदेव के रिसर्च इंस्टीट्यूट को छूट देने की बात बताई. नोटिफिकेशन में कहा गया कि
'केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स 1961 की धारा 35 की उपधारा (1) के क्लॉज (ii) के तहत वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 'रिसर्च एसोसिएशन' कैटेगिरी में पतंजलि ​रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट, हरिद्वार को मंजूरी दी है. यह आधिकारिक गजट प्रकाशन की डेट से लागू होगा, और आकलन वर्ष 2022-23 से 2027-28 तक लागू रहेगा.'
छूट के साथ कुछ शर्तें भी हैं इस छूट के साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हैं. पतंजलि को यह सुनिश्चित करना होगा कि रिसर्च गतिविधि खुद उसके द्वारा ही संचालित की जाएगी. उसे अपना बहीखाता मेंटेन करना होगा. प्रमाणित अकाउंटेंट से ऑडिट कराने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जमा कराना होगा. किसी भी ग्रुप से मिले डोनेशन के बारे में अलग से पूरा स्टेटमेंट देना होगा. इसमें बताना होगा कि कितना डोनेशन मिला, और रिसर्च पर कितना पैसा खर्च हुआ. पतंजलि समूह का कारोबार दंत मंजन से लेकर आटा, नूडल्स जैसे उत्पाद बेचने वाले पतंजलि समूह देश की उन कंपनियों में शामिल है, जिनमें तेजी से ग्रोथ हुई है. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का कारोबार करीब 30,000 करोड़ रुपये रहा. इसमें रुचि सोया से होने वाला 16,318 करोड़ रुपये का कारोबार शामिल है. साल 2019 में पतंजलि समूह ने रुचि सोया का अधिग्रहण किया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement