न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक मनोज ने जूडिशियल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास के सामने आईपीसी की धारा 500 के तहत कमाल आर. खान के खिलाफ क्रिमिनल कंप्लेंट दर्ज करवाई है. मनोज के वकील परेश जोशी ने प्रेस रिलीज़ में बताया कि ये कोर्ट केस 26 तारीख को KRK के किए ट्वीट की वजह से हुआ है. क्योंकि ये ट्वीट फैंस के बीच मनोज बाजपेयी की इमेज को खराब करने वाले थे. इस मामले में मनोज बाजपेयी ने कोर्ट के सामने सशरीर उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करवाया.

'दी फैमिली मैन' सीज़न 2 के एक सीन में मनोज बाजपेयी.
KRK ने 26 जुलाई को एक के बाद एक ट्वीट करते हुए मनोज बाजपेयी और उनके हिट शो 'दी फैमिली मैन' के बारे में काफी कुछ कहा. उन्होंने 'दी फैमिली मैन' की तुलना सॉफ्ट पॉर्न से कर दी. साथ ही उनकी पत्नी और बिटिया के बारे में भी अनाप-शनाप बातें कहीं. ऐसे ही एक ट्वीट में KRK ने मनोज को 'गंजेड़ी' भी कहा था.
मनोज के कोर्ट केस के बाद KRK ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोल ट्वीट किया. इसमें उन्होंने अपने फॉलोवर्स से पूछा कि क्या उन्हें भी ऐसा लगता है कि अगले दो साल में सभी बॉलीवुड वाले उनके खिलाफ डेफेमेशन का केस करेंगे.

KRK का वो पोल, जो उन्होंने मनोज बाजपेयी के कोर्ट केस के बाद ट्विटर पर पोस्ट किया.
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब KRK के खिलाफ किसी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है. पिछले दिनों सलमान खान ने उनके खिलाफ केस किया था. KRK का कहना था कि सलमान ने उनके खिलाफ केस इसलिए किया क्योंकि उन्होंने 'राधे' को अपने रिव्यू में बुरी फिल्म बताया था. मगर सलमान के वकील ने इस बात से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि KRK के खिलाफ मानहानि का मुकदमा इसलिए दर्ज करवाया है क्योंकि उन्होंने सलमान पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्डरिंग जैसे संगीन आरोप लगाए थे. KRK ने राधे फिल्म के रिव्यू में सलमान को बुड्ढा, करप्ट और तमाम तरह की उल्टी-पुल्टी पर्सनल बातें कही थीं.
मनोज बाजपेयी इस साल 'दी फैमिली मैन' सीज़न 2 के अलावा नेटफ्लिक्स एंथॉलजी फिल्म 'रे', ज़ी5 पर रिलीज़ हुई 'डायल 100' और 'साइलेंस' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. मनोज आने वाले दिनों में मलयाली भाषा की फिल्म 'कुरुप' में दुलकर सलमान के साथ नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा वो 'डिस्पैच' नाम की फिल्म में भी काम कर रहे हैं.