दिल्ली (Delhi) के बुद्धविहार (Buddha Vihar) इलाके में मां की हत्या (Murder) करने के बाद एक शख्स ने सुसाइड (Suicide) कर लिया. इस बात की जानकारी रविवार, 4 सितंबर की रात को दिल्ली पुलिस को मिली. बुद्धविहार पुलिस स्टेशन में पीसीआर कॉल पर सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर 24 के एक फ्लैट से काफी बदबू आ रही है. जब पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में घुसी तो वहां दो लाशें मिली और 77 पन्नों का एक सुसाइड नोट (Suicide Note). शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पहले मां की हत्या की, फिर 77 पेज का सुसाइड नोट लिखा, फिर खुद का गला काट दिया
पुलिस को मौके से 77 पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें क्षितिज ने लिखा है कि उसने 1 सितंबर, गुरूवार को अपनी मां की हत्या की और अब वो सुसाइड करने जा रहा है.

आजतक के संवाददाता अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक पहली लाश एक युवक की थी जो बेड पर खून से सनी पड़ी हुई थी. दूसरी लाश बाथरूम से मिली जो कि एक बुजुर्ग महिला की थी. महिला की बॉडी पूरी तरह से खराब हो गई थी और बदबू आ रही थी. युवक का नाम क्षितिज उर्फ सोनू बताया जा रहा है जिसकी उम्र 25 साल थी. वहीं महिला की पहचान मिथिलेश के रूप में हुई है जो कि क्षितिज की मां थी.
रोहिणी के डीसीपी प्रणव तायल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया
“जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे और देखा कि मेन दरवाजा अंदर से बंद है. कर्मचारी बालकनी से घर में घुसे और खून से लथपथ एक युवक को देखा. वॉशरूम में मिली महिला की लाश खराब हो चुकी थी. ”
पुलिस को मौके से 77 पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें क्षितिज ने लिखा है कि उसने 1 सितंबर, गुरूवार को अपनी मां की हत्या की और अब वो सुसाइड करने जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक ने कथित नोट में लिखा है कि वो कुछ समय से डिप्रेशन में था और बेरोजगार भी था. इससे परेशान होकर वो अपना जीवन खत्म करना चाहता था.
नोट के मुताबिक क्षितिज उर्फ सोनू ने अपना गला काटकर हत्या की है. क्राइम सीन की फॉरेंसिक जांच के लिए क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. कार्रवाई जारी है.
बुद्धविहार पुलिस के मुताबिक महिला मिथिलेश के पति श्रीनिवास का पहले ही निधन हो चुका था.
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस परिवार के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
देखें वीडियो- नाबालिग से रेप के आरोप पर दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी, POCSO एक्ट के तहत दर्ज केस में जमानत दी