The Lallantop
Logo

तारीख़: मदर टेरेसा को नरक का फ़रिश्ता क्यों कहा गया?

7 अक्टूबर, 1950 को कोलकाता में मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी नामक संस्था की स्थापना की थी.

Advertisement

तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 7 अक्टूबर है और आज की तारीख़ का संबंध है मदर टेरेसा से. आज ही के दिन यानी 7 अक्टूबर, 1950 में मदर टेरेसा ने कोलकाता में मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी नामक संस्था की स्थापना की थी. नाम में ही चैरिटी है, सो काम आप समझ ही गए होंगे. 1971 में जब बांग्लादेश युद्ध के हालात बने तो पूरा कोलकाता शरणार्थियों से भर गया. बस स्टैंड, चौराहे, पार्क, ऐसी कोई जगह नहीं थी. जहां टेंट लगाकर लोग ना रह रहे हों. इनमें मासूम बच्चे, विकलांग और महिलाएं शामिल थीं. ऐसे हज़ारों यतीम बच्चों और बूढ़ों को मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी ने अपने यहां पनाह दी. ये संस्था रोमन कैथोलिक चर्च से जुड़ी हुई है और आज भी 133 देशों में इनकी शाखाएं हैं. जहां समाज सेवा का काम होता है. ये तो हो गई आधिकारिक बात. बात इतनी ही होती तो फिर कोई बात ही नहीं होती. आगे की बात क्या है, आइए जानते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement