The Lallantop
Logo

Odisha Student Death: चश्मदीद का बयान और पेट्रोल की मिस्ट्री, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

Odisha के Balasore में एक छात्रा की मौत के मामले में देखिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement

Odisha के Balasore में मौजूद Fakir Mohan Autonomous College में छात्रा की मौत के मामले में दी लल्लनटॉप जमीनी हकीकत जानने के लिए एक चश्मदीद से बात की. उन्होंने बताया कि वे घटना के वक्त 60-70 मीटर दूर थे और छात्रा को दौड़कर बचाने गए थे. छात्रा ने कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और आखिरी कॉल में ABVP पदाधिकारी को मिलने की बात कही थी. सवाल उठ रहा है कि पेट्रोल कहां से आया? इस पूरे मामले में देखिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement

Advertisement
Advertisement