The Lallantop

यूपी में बीजेपी सांसद की शिकायत पर अखबार का संपादक गिरफ्तार

Uttar Pradesh के Ghaziabad में पुलिस ने पत्रकार इमरान खान को गिरफ्तार किया है. उन्हें BJP सांसद अतुल गर्ग से जुड़ी खबर प्रकाशित करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
post-main-image
अतुल गर्ग गाजियाबाद लोकसभा सीट से सांसद है. (एक्स)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Ghaziabad) के गाजियाबाद में पुलिस ने इमरान खान नाम के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है. इमरान को गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग (Atul Garg Bjp mp) की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. जिसमें उन पर छह महीने पहले छपी एक खबर के लिए मानहानि का आरोप लगाया गया था. इमरान एक स्थानीय हिंदी अखबार 'अभी तक' के संपादक हैं.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद के कविनगर स्टेशन हाउस ऑफिसर योगेंद्र मलिक ने बताया, 

सांसद अतुल गर्ग की शिकायत पर पत्रकार इमरान खान को अराजकता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

यह मामला इस साल 12 अप्रैल को प्रकाशित एक खबर से जुड़ा है. जिसमें लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा की एक प्रेस कांफ्रेंस के बारे में बताया गया था. खबर की हेडिंग थी, ‘भाजपा ने भूमाफिया अतुल गर्ग को ही बना दिया लोकसभा प्रत्याशी.’ खबर में डॉली शर्मा द्वारा अतुल गर्ग और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जमीन हड़पने के आरोपों का जिक्र किया गया था. बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग ने 8 लाख 54 हजार वोट हासिल कर इस सीट से जीत दर्ज की. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा 5 लाख 17 हजार वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं.

खबर छपने के लगभग छह महीने बाद अतुल गर्ग ने 6 अक्टूबर को डॉली शर्मा और इमरान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इमरान खान और डॉली शर्मा के खिलाफ IPC की धारा 500 (मानहानि), 501 (मानहानि वाली सामग्री को छापना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 120B (आपराधिक साजिश) के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई.

अतुल गर्ग ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने पूरी रिपोर्ट नहीं पढ़ी है. लेकिन हेडिंग में उन्हें भू-माफिया बताया गया है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में उनकी सार्वजनिक छवि और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है.

Advertisement

अतुल गर्ग ने FIR कॉपी में कहा, 

 डॉली शर्मा ने 12 अप्रैल की अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मैंने 31 हजार वर्ग मीटर की सरकारी जमीन हड़प ली है. और उस पर एक टाउनशिप विकसित की है. यह  खबर एक सुनियोजित साजिश के तहत इमरान खान के अखबार में व्यापक रूप से प्रकाशित हुई.

यह रिपोर्ट इमरान खान के अखबार के लिए रिपोर्टर सुभाष चंद्रा ने लिखी थी. सुभाष चंद्रा ने बताया कि उन्होंने वही लिखा जो डॉली शर्मा ने बोला. उन्होंने इसमें अपनी तरफ से कुछ भी नहीं जोड़ा था.

वीडियो: राजपाल यादव से पटाखे पर सवाल पूछने पर पत्रकार पर भड़के, कैमरे में कैद हुई उनकी ये हरकत

Advertisement