जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. ऑपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया. इस दौरान कुछ लोगों ने दावा किया कि पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित न्यूक्लियर साइट को भी टारगेट किया गया. इन दावों को भारतीय सेना की तरफ से नकार दिया गया था. लेकिन हाल में सामने आई सैटेलाइट तस्वीरों के बाद एक बार फिर ये दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के किराना हिल्स एरिया को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हिट किया गया था (Kirana Hills in Pakistan).
पाकिस्तान के किराना हिल्स पर भारत ने मिसाइल दागी थीं? सैटेलाइट तस्वीरे देख लीजिए, सब पता चल जाएगा
ये तस्वीरें, जून 2025 में गूगल अर्थ से ली गईं हैं.

जियो इंटेलिजेंस एक्सपर्ट डेमियन साइमन ने X पर दो तस्वीरें शेयर कीं. जून 2025 में गूगल अर्थ से ली गईं इन तस्वीरों में सरगोधा जिले में किराना हिल्स पर मिसाइल हमले के निशान दिखाई दिए. एक्सपर्ट ने बताया कि पहली तस्वीर किराना हिल्स की है और उस पर दो लेबल हैं. गोला-बारूद के निशान और संतरी चौकी. इसके ऊपर एक छोटा सा स्क्रीनशॉट भी लगा है, जो उस जगह पर हमले के प्रभाव को दर्शाता है.
दूसरी तस्वीर भारतीय हमले के कुछ दिनों बाद सरगोधा एयरबेस की है. डेमियन साइमन का कहना है कि इसमें रनवे के बीच के हिस्से और चौराहे पर दो जगहों पर मरम्मत का काम दिखाया गया है. इन दोनों जगहों पर गड्ढे थे. किराना हिल्स पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आता है और सरगोधा एयरबेस के बहुत करीब है. ये रबवाह कस्बे से सरगोधा शहर तक फैला हुआ है.
मई में भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद भारतीय वायुसेना डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल एके भारती ने मीडिया से बात की. इस दौरान उनसे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा गया जिनमें दावा किया गया था कि भारत ने किराना हिल्स पर हमला किया था. हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि भारत ने ऐसा कोई हमला किया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि सेना को ये तक नहीं पता था कि वो उस लोकेशन पर कोई न्यूक्लियर फैसिलिटी है.
एयर मार्शल ने मजाकिया लहजे में कहा था,
"हमें ये बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कोई न्यूक्लियर फैसिलिटी है. हमें इसके बारे में पता नहीं था. और हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है."
बता दें कि भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के दो हफ्ते के बाद ये ऑपरेशन लॉन्च किया गया था. इस हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी. दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर का ऐलान किया गया था.
वीडियो: पाकिस्तान में न्यूक्लियर लीक की अटकलों के बीच रेडिएशन ढ़ूंढने वाला अमेरिकन विमान क्या कर रहा है?