The Lallantop

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल ने मांगी जमानत, कहा- 'पूरी कहानी ही झूठी, मनगढ़ंत... '

Saif Ali Khan Attack Case: कोर्ट में जमानत याचिका दायर करते हुए आरोपी ने कहा कि वह निर्दोष है. उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. दावा किया है कि उसके खिलाफ दर्ज FIR एक ‘काल्पनिक कहानी’ है.

Advertisement
post-main-image
मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम को ठाणे से गिरफ्तार किया था (फोटो: आजतक)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने जमानत याचिका दायर की है. जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताया है. आरोपी ने दावा किया है कि उसके खिलाफ दर्ज FIR एक ‘काल्पनिक कहानी’ है. कोर्ट इस मामले पर 21 जुलाई को सुनवाई करेगा.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई की क्राइम ब्रांच ने 18 जनवरी को आरोपी शरीफुल इस्लाम को ठाणे से गिरफ्तार किया था. जिस पर एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने का आरोप है. आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. उसके वकील विपुल दुशिंग ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर करते हुए कहा कि शरीफुल निर्दोष है. इसके अलावा कथित तौर पर उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. इस याचिका में आरोपी के खिलाफ दर्ज FIR को 'काल्पनिक कहानी' बताया गया है. दावा किया गया कि ये FIR, शिकायतकर्ता की ‘काल्पनिक कहानी’ के अलावा कुछ नहीं है.

वकील ने आरोपी की जमानत की मांग करते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 47 का हवाला दिया. जिसके तहत गिरफ्तार शख्स को उसकी गिरफ्तारी का आधार और जमानत के अधिकार की जानकारी देना जरूरी है. वकील ने अपनी याचिका में दावा किया है कि पुलिस ने इस प्रावधान का उल्लंघन किया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, वकील ने कहा कि पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है. याचिका में कहा गया कि अभियोजन पक्ष के पास घटना से जुड़े जरूरी सबूत जैसे CCTV फुटेज और कॉल रिकॉर्ड्स पहले से ही मौजूद हैं. जांच लगभग पूरी हो चुकी है. ऐसे में अगर आरोपी को जमानत मिलती है तो सबूतों और गवाहों के साथ छेड़छाड़ किए जाने की संभावना ही नहीं है. 

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान हमले से जुड़े ये सवाल हर किसी का दिमाग घुमा रहे, जवाब किसी के पास नहीं

सैफ अली खान पर हमला

ये घटना 16 जनवरी की रात को घटित हुई थी. मुंबई के बांद्रा इलाके में एक अज्ञात हमलावर ने सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला किया. हमलावर ने सैफ पर धारदार चाकू से कई वार किए. उन्हें घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी सर्जरी के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस वारदात के दो दिन बाद 18 जनवरी को आरोपी शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया. उसे फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा गया है.

Advertisement

वीडियो: सैफ पर हमले का आरोप लगे, शादी टूटी, कोर्ट से ये मांग लिया

Advertisement