The Lallantop

इस्कॉन टेंपल के रेस्टोरेंट में चिकन खाने लगा शख्स, Video आया तो लोग भड़क गए

शख्स इस्कॉन के प्रसिद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट गोविंदा में घुसता है और पूछता है कि क्या वो मांस परोसते हैं? इसके बाद वो KFC चिकन बकेट निकालता है, और रेस्टोरेंट के अंदर ही उसे खाना शुरू कर देता है.

Advertisement
post-main-image
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

लंदन स्थित इस्कॉन के गोविंदा रेस्टोरेंट में चिकन खाते हुए शख्स का विवादास्पद वीडियो सामने आया है (Man eats chicken inside ISKCON restaurant). युवक ने पहले स्टाफ से पूछा कि क्या मांस मिलेगा. स्टाफ ने उसे साफ बताया कि वहां केवल शाकाहारी भोजन उपलब्ध है. जिसके बाद उसने KFC चिकन का डिब्बा निकाला. और रेस्टोरेंट में ही चिकन खाना शुरू कर दिया. यही नहीं उसने अन्य लोगों और स्टाफ को भी चिकन ऑफर किया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रतीत होता है कि शख्स अफ्रीकी-ब्रिटिश मूल का है. वो इस्कॉन के प्रसिद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट गोविंदा में घुसता है और पूछता है कि क्या वो मांस परोसते हैं? जवाब में स्टाफ उससे कहता है कि वहां मांस, प्याज या लहसुन उपलब्ध नहीं है. तो वो KFC चिकन बकेट निकालता है, और रेस्टोरेंट के अंदर ही उसे खाना शुरू कर देता है. वायरल क्लिप में युवक पूछता है,

“क्या ये वीगन रेस्टोरेंट है?"

Advertisement

एक कर्मचारी जवाब देता है, "हां." जिसके बाद वो फिर सवाल करता है, "तो, यहां मांस नहीं है.. कुछ भी नहीं?" जिस पर स्टाफ कहता है, "ना मांस. ना प्याज. ना लहसुन."

इसके कुछ ही देर बाद, वो चिकन का डिब्बा खोलता है और उसे अंदर ही खाना शुरू कर देता है. साथ ही कर्मचारियों और दूसरे ग्राहकों को भी परोसता है. इस बीच एक कस्टमर उससे कहता है,

"माफ़ कीजिए, आप जो कर रहे हैं वो इस जगह के नियमों का उल्लंघन है, और ये उचित नहीं है."

Advertisement

हालांकि, वो नहीं मानता है. और चिकन खाना जारी रखता है. जिसके बाद लोग सिक्योरिटी को बुलाकर उसे वहां से बाहर निकाल देते हैं.

इस घटना से लोगों में गुस्सा भड़क उठा है और सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये काम नस्लीय भावना से प्रेरित था या धार्मिक आस्थाओं का अपमान करने के इरादे से किया गया था. हालांकि इस वीडियो की लोकेशन, तारीख और प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे 'घृणित' और 'अपमानजनक' बताया. कई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की मांग की. कुछ लोग इसे नस्लवाद और धार्मिक असहिष्णुता का उदाहरण मान रहे हैं. वीडियो पर इस्कॉन की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इससे जुड़ा कोई भी अपडेट आने पर हम इस खबर को अपडेट करेंगे.

वीडियो: सोशल लिस्ट: ISKCON Bengaluru vs Mumbai Case के वीडियो पर अमोघ लीला दास ने किया प्रभुपाद का अपमान?

Advertisement