The Lallantop

नि:संतान लोगों का डंडे मारकर, अपना मूत्र पिलाकर करता था इलाज... 'ढोंगी' बाबा को ऐसे पकड़ा गया

Maharashtra: बाबा अनुष्ठान के दौरान लोगों को लाठियों से पीटता था. चाहें वह पुरुष हो या महिला. कई बार वह ग्रामीणों को अपना मूत्र पीने के लिए मजबूर करता था, कहता था कि ये इलाज का जरूरी हिस्सा है. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
post-main-image
घटना का वीडियो भी सामने आया है (फोटो: सोशल मीडिया)

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में एक ‘ढोंगी’ बाबा का पर्दाफाश हुआ है. जो इलाज और अनुष्ठान की आड़ में ग्रामीणों के साथ बदसलूकी और मारपीट करता था. कभी जूते सुंघाता था, तो कभी उन्हें लाठी-डंडो से पीटता था. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला छत्रपति संभाजीनगर जिले के वैजापुर के शिउर गांव का है. बाबा की पहचान संजय पगारे के तौर पर हुई है. आरोप है कि वो पिछले दो सालों से अंधविश्वास और पाखंड का खेल, खेल रहा था. संजय पगारे ने गांव वालों के सामने दावा किया था कि उसके पास अलौकिक शक्तियां हैं और वह भूत-प्रेत को भगा सकता है. बाबा के मुताबिक, वह अपने अनुष्ठान से अविवाहितों की शादी करवा सकता है और निःसंतान दंपतियों को संतान दिलाने में मदद कर सकता है.

इसी अनुष्ठान की आड़ में वह ग्रामीणों को प्रताड़ित करता था. पीड़ितों को लाठियों से पीटा जाता था. चाहें वे पुरुष हों या महिला. कई मामलों में उन्हें पेड़ के पत्ते खिलाए जाते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, कई बार बाबा अपने अनुयायियों को अपना मूत्र पीने के लिए मजबूर करता था, और कहता था कि ये इलाज का ही एक हिस्सा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: इस तरह लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं पाखंडी बाबा

वीडियो में क्या दिखा?

पूरा मामला तब सामने आया, जब महाराष्ट्र अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति (MANS) के कार्यकर्ताओं ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया. उन्होंने छिपे हुए कैमरों के जरिए पूरी घटना को कैद कर किया. एक वीडियो में, एक शख्स अर्धचेतन अवस्था में बाबा के सामने बैठा हुआ दिखाई देता है. दो लोग मिलकर उसे खड़ा करने की कोशिश करते हैं. जबकि बाबा जबरदस्ती उसे जूते सुंघाते हुए नजर आता है.

एक दूसरे वीडियो में, बाबा को पुरुषों और महिलाओं को एक लाठी से पीटते हुए देखा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, संजय पगारे के लिए लाठी से लोगों को पीटना आम बात थी. कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने संजय पगारे के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और अंधविश्वास को बढ़ावा देने के आरोप में कई कानूनी धाराओं के तहत FIR दर्ज हुई है.

Advertisement

वीडियो: पुलिस ने गांजे के साथ पकड़ा तो IIT वाले बाबा ने अघोरी परंपरा के बारे में क्या बताया?

Advertisement