The Lallantop

'हिंदू महिलाओं प्रजनन क्षमता कम मत करो', केरल में आबादी पर तेज हुई सियासत

Vellapally Natesan Controversial Remark: वेल्लापल्ली नटेसन ने केरल की सत्तारूढ़ LDF और विपक्षी UDF गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि दोनों ही गठबंधन मुस्लिम समुदाय की राजनीतिक रूप से मदद कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
वेल्लापल्ली नटेसन ने कोट्टायम में श्री नारायण धर्म परिपालन (SNDP) योगम की बैठक में ये बातें कहीं. (फोटो- PTI)

केरल में श्री नारायण धर्म परिपालन (SNDP) योगम के महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने ने दावा किया है कि केरल जल्द ही मुस्लिम बहुल राज्य बन सकता है. उन्होंने हिंदू महिलाओं पर 'प्रजनन कम करने' का आरोप लगाया. उनसे ऐसा न करने की भी अपील की.

Advertisement

वेल्लापल्ली नटेसन हिंदू एझावा समुदाय के नेता हैं. एझावा, केरल का सबसे बड़ा हिंदू जाति समूह है. वेल्लापल्ली नटेसन शनिवार, 19 जुलाई को कोट्टायम शहर में श्री नारायण धर्म परिपालन (SNDP) योगम की एक बैठक में पहुंचे हुए थे. इस बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने केरल की सत्तारूढ़ LDF और विपक्षी UDF गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि दोनों ही गठबंधन मुस्लिम समुदाय की राजनीतिक रूप से मदद कर रहे हैं.

वेल्लापल्ली नटेसन ने हिंदुओं से अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए एकजुट होने की भी अपील की. उन्होंने कहा,

Advertisement

अगर हम एकजुट हो जाएं, तो हम तय कर सकते हैं कि केरल पर किसका शासन होना चाहिए… अलपुझा जिले में हिंदुओं की प्रजनन क्षमता कम होने के कारण दो सीटें कम हो गई हैं. मलप्पुरम में प्रजनन क्षमता बढ़ने के कारण चार सीटें बढ़ गई हैं. मेरी प्यारी बहनों, प्रजनन क्षमता कम मत करो.

वेल्लापल्ली नटेसन केरल में स्कूल का समय बढ़ाने पर हुए हालिया विवाद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,

जब शिक्षा विभाग ने अदालती आदेश के आधार पर स्कूलों का समय बढ़ाना चाहा. तब समस्ता (एक प्रमुख मुस्लिम संस्था) ने कहा कि सरकार ओणम और क्रिसमस की छुट्टियों को कम कर सकती है. यह देश किस ओर जा रहा है? ये अब धर्मनिरपेक्ष नहीं रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की से शादी कर ली, गांव वालों को पता चल गया, फिर...

बयान पर विवाद

वेल्लापल्ली नटेसन के बयान के बाद कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने उन पर हमला बोला है. द हिंदू की खबर के मुताबिक, IUML के मुखपत्र ‘चंद्रिका’ में कहा गया,

वेल्लापल्ली सामाजिक-राजनीतिक प्रासंगिकता वापस पाने के लिए सांप्रदायिक जहर उगल रहे हैं. वो केरल के धर्मनिरपेक्ष समाज में सांप्रदायिक विभाजन पैदा कर रहे हैं.

वहीं, विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने आरोप लगाया कि वेल्लापल्ली नटेसन ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के इशारे पर जाति और धर्म जैसे बेतुके मुद्दे उठाए. उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ CPI(M) अल्पसंख्यकों को अलग-थलग करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए वेल्लापल्ली नटेसन के बयानों का सहारा लिया जा रहा है.

वीडियो: मुस्लिम परिवार ने की मदद, अपने बच्चों की शादी में हिंदू जोड़े का भी विवाह कराया

Advertisement