उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मोदीनगर में शनिवार, 19 जुलाई की रात एक दर्दनाक हादसे में तीन कांवड़ियों की जान चली गई, जबकि एक अन्य कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब हरिद्वार की ओर जा रहे कांवड़ यात्रियों को एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी. एंबुलेंस से एक्सीडेंट कादराबाद इलाके में हुआ.
हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों को एंबुलेंस ने टक्कर मारी, तीन की मौत
Ghaziabad में Ambulance की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान एक और घायल युवक ने दम तोड़ दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े मयंक गौड़ की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान एक और घायल युवक ने दम तोड़ दिया. इस हादसे में अब तक तीन कांवड़ियों की मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य घायल का सुभारती अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृतकों की पहचान रितिक (23) पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी कृष्णा नगर, थाना सिहानी गेट, अभिनव समानिया (25) पुत्र विजयपाल निवासी शताब्दीपुरम, थाना कविनगर और सचिन उर्फ जोनी (38) पुत्र कालूराम निवासी गगन विहार, थाना टीला मोड़, गाजियाबाद के रूप में हुई है. घायल युवक का नाम अजय (30) पुत्र लाल बहार है, जो हर्ष विहार, मंडोली, उत्तर पूर्वी दिल्ली का निवासी है.
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस मोदीनगर स्थित जीवन अस्पताल की थी, जिसके मालिक स्थानीय विधायक मंजू सिवाच के पति हैं. हादसे के समय एंबुलेंस मेरठ से मरीज छोड़कर लौट रही थी. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है का आरोप है कि एंबुलेंस काफी तेज स्पीड में थी और चालक लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था.
घटना के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद कांवड़ियों और स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
वीडियो: कांवड़ियों ने CRPF जवान को बेहरमी से पीटा, पुलिस ने 7 को गिरफ्तार किया