The Lallantop

केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने वाले IRS अफसर ने इस्तीफा क्यों दे दिया?

कपिल राज की सेवा अभी 15 साल बची हुई थी. लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

Advertisement
post-main-image
कपिल राज ने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने वाले IRS अफसर कपिल राज ने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया है. 45 साल के कपिल राज 2009 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं. मात्र 16 साल की सेवा के बाद उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा देने का फैसला लिया है.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई. उसमें बताया गया कि राष्ट्रपति ने 17 जुलाई को भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. रिपोर्ट में बताया गया कि उन्होंने निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है. उनकी सेवा अभी 15 साल बची हुई थी.

कपिल राज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं. मिडिल क्लास परिवार से आने वाले कपिल ने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद लखनऊ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. फिर साल 2008 में उन्होंने UPSC परीक्षा पास की. कुछ सालों तक कस्टम और एक्साइज में काम करने के बाद उन्हें ED में शामिल हो गए थे. 

Advertisement

कई बड़े केस पर काम कर चुके हैं 

कपिल राज का नाम तेजतर्रार जांच अधिकारियों में शामिल है. उन्होंने 8 सालों तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) में कार्य किया. इस दौरान कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच की. वह दो मौजूदा मुख्यमंत्रियों अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी करने वाली टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. इसके अलावा नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और DHFL जैसे चर्चित मामलों की जांच में भी उनका नाम शामिल रहा है.

IRS अधिकारी कपिल राज ने पश्चिम बंगाल के कोयला घोटाले, झारखंड के अवैध खनन मामले जैसे कई हाई-प्रोफाइल केसों पर काम किया. कथित अवैध खनन मामले और भूमि घोटाले वाले केस में कपिल ने 31 जनवरी 2024 को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. हालांकि गिरफ्तारी से कुछ देर पहले ही हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसके बाद मार्च 2024 में ED ने दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले पर छापा मारा था. इसके बाद 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी के दौरान कपिल राज मौजूद रहे. उन्होंने मामले से जुड़ी सारी औपचारिकताएं पूरी की थीं. इसके अलावा केजरीवाल को कोर्ट में पेश करते समय भी वह मौजूद रहे हैं.

Advertisement

 

वीडियो: कौन हैं ED अफसर कपिल राज, जिन्होंने केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है?

Advertisement