The Lallantop

बहू ने करंट देकर ससुर की हत्या की, घाव हुए तो प्रेमी ने लगाई हल्दी, अंतिम संस्कार से पहले खुला राज

Chhattisgarh: जिस वक्त मनोहर सो रहा था, उसे बिजली का झटका दिया गया. जब मौत हो गई, तो आरोपियों ने निशान को छिपाने के लिए उसके जख्म पर हल्दी और गुलाल लगाया. लेकिन फिर भी अंतिम संस्कार से पहले पकड़े गए.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो: इंडिया टुडे)

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक महिला ने कथित तौर पर अपने ससुर की हत्या कर दी. इस वारदात में उसके प्रेमी ने भी साथ दिया. मृतक की पहचान मनोहर (60) के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि जिस वक्त मनोहर सो रहा था, उसे बिजली का झटका दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों की पहचान गीता निर्मलकर और लेखराम निषाद के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों ने करंट देकर मनोहर की हत्या का प्लान बनाया था. गीता ने एक लोहे के छड़ से मनोहर को बिजली की झटका दिया. उसने इलेक्ट्रीशियन के दस्ताने पहने थे. ताकि करंट न लगे. जबकि लेखराम ने मेटल की छड़ को बिजली के स्विच से जोड़ा था.

गीता ने शुरुआत में परिवार और गांव वालों को बताया था कि मनोहर की मौत नशे की हालत में साइकिल से गिरने से हुई है. लेकिन, अंतिम संस्कार से पहले गांव वालों ने शव पर कई चोटों के निशान देखे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में पता चला कि मनोहर की मौत करंट लगने से हुई थी. SP योगेश पटेल ने कहा, 

Advertisement

घटना के वक्त वह नशे में था और सो रहा था. पुलिस जांच के बाद सामने आया कि यह हत्या का मामला है.

जांच के दौरान, पुलिस ने परिवार और गांव वालों से पूछताछ की. उन्हें पता चला कि मनोहर और उसकी बहू के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. आरोपी बहू ने पुलिस को बताया कि मनोहर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. इसी बात को लेकर उसने और उसके प्रेमी ने हत्या का प्लान बनाया. 

ये भी पढ़ें: बहू को नींद की गोली दी, हत्या की, गली में गाड़ दिया

Advertisement

SP ने बताया कि आरोपियों ने सोते वक्त उसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर करंट का इस्तेमाल किया. जब उसकी मौत हो गई, तो उन्होंने निशान को छिपाने के लिए उसके जख्मों पर हल्दी और गुलाल लगाया. फिलहाल, दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

वीडियो: राजस्थान के अलवर में पत्नी पर आरोप, प्रेमी के साथ मिलकर पति को बच्चे के सामने मार डाला

Advertisement