सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि चिराग पासवान इस बार बिग बॉस में नज़र आएंगे.
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री हैं राम विलास पासवान. उनके बेटे चिराग पासवान जुमई से सांसद हैं. 2019 के चुनाव में उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. सोशल मीडिया पर उनके बारे में एक दावा किया जा रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि चिराग पासवान बिग बॉस 13 में शामिल होने जा रहे हैं. देखिए क्या लिखा जा रहा है सोशल मीडिया पर-
हकीकत क्या है? चिराग पासवान राजनीति में आने से पहले फिल्मों में थे. इसलिए पहले तो लोगों को इस बात पर यकीन कर लिया. लेकिन इस वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए आजतक के पत्रकार सुजीत झा ने चिराग पासवान से बात की. चिराग पासवान ने सीधे तौर पर इस खबर का खंडन कर दिया. उन्होंने कहा कि बिग बॉस में जाने की खबर सिर्फ अफवाह है और वो राजनीति छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं. चिराग पासवान सांसद होने के साथ ही लोक जन शक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन भी हैं. ऐसे में पार्टी का कोई भी फैसला बिना चिराग के नहीं हो सकता है. चिराग ने कहा-
'मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है, ऐसे में किसी ऐसे शो में कैसे जा सकते हैं जहां तीन महीने तक दुनिया से अलग रहना पड़े. 2020 में बिहार में विधानसभा का चुनाव हैं. इसलिए ऐसे वक्त में किसी भी रियलिटी शो में जाने का सवाल ही कहां पैदा होता है.'
जब चिराग ने खुद ही साफ कर दिया है कि वो बिग बॉस में नहीं जा रहे हैं तो फिर किसी और के कन्फर्मेशन की क्या ज़रूरत है. कुल मिलाकर ये सिर्फ एक अफवाह है. अगर आपके पास भी कोई ऐसी खबर है, जिसके बारे में आपको शक हो तो आप उसे हमें भेजें padtaalmail@gmail.com पर. हम पड़ताल कर बताएंगे उसका सच.