The Lallantop

'स्त्री 2' से सेंसर बोर्ड ने जोक हटवाया और फिल्म के डायरेक्टर इंप्रेस हो गए

Stree 2 में Neha Kakkar को लेकर एक जोक रखा गया था. अब डायरेक्टर Amar Kaushik ने बताया है कि सेंसर बोर्ड ने उन लोगों की इतनी मदद की कि वो चौंक गए.

Advertisement
post-main-image
आज अमर कौशिक की 'स्त्री 2' 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी.

Amar Kaushik की फिल्म Stree 2, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म की चहुंओर तारीफ हो रही है. कमाई में फिल्म अलग फोड़ रही है. एक हफ्ते में 289 करोड़ रुपए पीट दिए. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के कुछ डायलॉग्स और सीन की चर्चा हो रही है. फिल्म के एक डायलॉग में सिंगर Neha Kakkar का ज़िक्र किया गया था. जिसे सेंसर बोर्ड ने बदलवाकर Sneha Kakkar कर दिया. अब एक इंटरव्यू में ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया है कि आख़िर CBFC ने इसे क्यों बदला. और वो उस बदलाव से सहमत क्यों हुए.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा से अमर ने बात की. इसमें उन्होंने बताया, 

"CBFC मेंबर्स ने कहा कि ऐसे जोक्स से बुरा लग सकता है. हमें उनकी ये बात जायज़ लगी. इसलिए हमने उनसे इस डायलॉग को रखने की रिक्वेस्ट नहीं की. वैसे भी लोगों को तो समझ में आ ही गया."

Advertisement

अमर ने आगे कहा, 

"जब आप कॉमेडी स्क्रिप्ट लिखते हैं, तो आपके जेहन में ऐसे जोक्स आते हैं. जैसे कि आप दोस्तों के साथ बैठे हैं और इस तरह के कमेंट करेंगे. मज़ा इसी में होता है. राइटर नीरेन भट्ट और मेरी यही मंशा थी कि जिस तरह लोग अपने जीवन में हंसते हैं या कॉमेडी करते हैं, हम फिल्म से दर्शकों को वैसा ही ह्यूमर देना चाहते थे. हम गैग नहीं करते हैं. हमको 'गैग' शब्द से ही नफरत है. जब कोई कहता है कि एक गैग डाल देते हैं. मैं कहता हूं कि नहीं चाहिए मुझे गैग. गैग मेरे लिए उल्टी करने जैसा है."

बातचीत में अमर ने आगे बताया, 

Advertisement

"हम इस बार जिन CBFC मेंबर्स से मिले, वो इंटेलिजेंट और सेंसिबल लोग थे. उन्होंने हमारी बात सुनी. हमें कई कट भी मिल सकते थे. उन्होंने हमसे कहा ‘ हां, इस डायलॉग में प्रॉब्लम है. लेकिन अगर हम इसे काटते हैं, तो इससे फिल्म की कहानी पर असर पड़ेगा. हम जानते हैं कि आपने इसे किस कारण से जोड़ा है. इसीलिए हम इसे सेंसर नहीं कर रहे हैं’. मुझे आश्चर्य हुआ. हम इस बात के लिए तैयार थे कि बहुत सारे डायलॉग्स काटे जाएंगे."

अमर कौशिक की 'स्त्री 2' ने सात दिनों में 289.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. गुरुवार को ये फिल्म आसानी से 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करती नज़र आ रही है. इस फिल्म इसमें श्रद्धा कपूर, राजुकमार राव के साथ अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी जैसे एक्टर्स हैं. अमर कौशिक ने फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ इसमें कैमियो भी किया है. हालांकि ये फिल्म सिनेमाघरों में अकेली नहीं रिलीज़ हुई थी. इसके साथ अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और अक्षय कुमार की ‘वेदा’ भी रिलीज़ हुई. लेकिन दोनों ही फिल्मों का टिकट खिड़की पर बुरा हाल है. ‘खेल खेल में’ ने सात दिनों में 18.35 करोड़ रुपए और 'वेदा' ने 17 करोड़ रुपए की कमाई की है.

वीडियो: मर्दों को नंगा करके मारने वाली भूतनी की कहानी दिखाएगी श्रद्धा-राज की ये फिल्म

Advertisement