फिल्ममेकर Ram Gopal Verma अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं. बिना किसी लाग-लपेट. हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया. रामू ने बताया कि साउथ के एक स्टार ने सिनेमाघरों में अपनी फिल्म चलाने के लिए जेब से पैसे खर्च किए थे. बावजूद इसके वो फिल्म फ्लॉप हो गई. इसके अलावा उन्होंने देसी डायरेक्टर्स पर जनता की इंटेलिजेंस को कमतर आंकने और अपमानित करने का आरोप लगाया है.
"हॉलीवुड स्टार्स ने 'ओपनहाइमर' बनाई, हमारे सुपरस्टार्स मिलकर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बनाते हैं"
Ram Gopal Varma ने ये भी खुलासा किया कि हाल ही में एक तेलुगु सुपरस्टार ने अपनी फ्लॉप फिल्म को थिएटर्स में लगाए रखने के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च किए.

गलाट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में राम गोपाल ने कहा,
"बॉम्बे से एक बड़ी कॉर्पोरेट कंपनी साउथ में आई और उसने एक बड़े तेलुगु स्टार के साथ फिल्म की. लेकिन एक समय के बाद शायद ये फिल्म घाटे में चली गई. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. अब कॉर्पोरेट कंपनी इसे हटाना चाहती थी. मगर हीरो के फैंस को लगा कि अगर फिल्म एक तय समय तक सिनेमाघरों में नहीं चली, तो ये उनके स्टार का अपमान होगा."
इस बातचीत में रामू ने आगे बताया,
“हीरो ने कॉर्पोरेट कंपनी के हेड को फोन मिलाया और कहा कि अब मैं अपने पैसे लगाऊंगा. लेकिन फिल्म को एक तय समय तक सिनेमाघरों में चलाना होगा. कॉर्पोरेट ने कहा कि जब वो पैसा खर्च कर रहे हैं, तो उन्हें क्या नकुसान होगा. इसकी जानकारी फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर्स को नहीं दी गई. इसलिए डिस्ट्रिब्यूटर्स ने फिल्म के ऐड्स न्यूज़ पेपर में देने बंद कर दिए. क्योंकि इसके लिए उन्हें एक्सट्रा पैसे खर्च करने पड़ रहे थे. जो कि डिस्ट्रीब्यूटर्स को दिया नहीं गया था. वो नियम को पालन कर रहा था. फिल्म सिनेमाघरों में चल रही थी. लेकिन उसका प्रचार-प्रसार नहीं हो रहा था. हालांकि ऐड्स का खर्चा कम था. मगर कॉर्पोरेट कंपनी अपनी पॉलिसी को फॉलो कर रही थी. इससे हीरो पूरी तरह से निराश हो गया.”
इसी बातचीत में रामू ने विदेशी और भारतीय फिल्मों और फिल्ममेकर्स पर भी बात की. उन्होंने कहा कि विदेशी में आज भी अच्छी फिल्में बन रही हैं. मगर भारतीय फिल्मकार पब्लिक को बेवकूफ समझते हैं. इसलिए वो वैसी फिल्में बनाते हैं. रामू ने कहा,
“सबसे ज़्यादा ज़रूरी बात ये कि हम दर्शकों को बेवकूफ समझते हैं. जिस तरह का सिनेमा वो बना रहे हैं और बेंचमार्क सेट कर रहे हैं. आप यहां का बेंचमार्क देखिए. हॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स साथ में आते हैं और ओपनहाइमर बनाते हैं. और यहां, सभी बड़े स्टार्स साथ आते हैं और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बनाते हैं.”
इसके बाद से जनता सोशल मीडिया पर ये गेस करने में लगी हुई है कि वो किस स्टार की बात कर रहे हैं. मगर रामू ने इस बातचीत में उस एक्टर का नाम नहीं बताया. ख़ैर, राम गोपाल वर्मा ने ‘सरकार 3’ के बाद से खुद ऐसी कोई फिल्म नहीं बनाई है, जिसकी चर्चा हो. उनकी पिछली फिल्म थी ‘व्यूहम’, जो इसी साल मार्च में रिलीज़ हुई थी. जो कब आई और कब गई, किसी कानों-कान खबर नहीं लगी. रामू हाल ही में रिलीज़ हुई प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ कैमियो में नज़र आए थे.
वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: साउथ मूवीज क्यों बॉलीवुड पर भारी, राम गोपाल वर्मा ने गेस्ट इन दी न्यूजरूम में क्या बताया?