वीडियो: PM मोदी के लॉकडाउन के ऐलान के बाद सरकार ने क्या नियम कानून बनाए?
'कोरोना' चिल्लाकर लड़की पर थूकने वाले को पुलिस ने धर लिया है
दिल्ली का ही है आरोपी, सफ़ेद स्कूटी और CCTV फुटेज ने मदद की
Advertisement

बाईं तरफ उस लड़की की तस्वीर जिसकी टीशर्ट पर पर पान की पीक के निशान दिखाई दे रहे हैं, दाईं तरफ आरोपी की तस्वीर. (तस्वीर: ट्विटर/स्पेशल अरेंजमेंट)
22 मार्च को दिल्ली के विजयनगर में मणिपुर की एक लड़की के ऊपर किसी ने पान की पीक थूकी. और कोरोना चिल्लाया. मामला सोशल मीडिया में काफी उछला. अब पुलिस ने उस आदमी को पकड़ लिया है जिसने कथित तौर पर ये काम किया था.
आरोपी मॉडल टाउन, दिल्ली में ही गुड़मंडी के पास रहता है. उम्र चालीस साल है. शादीशुदा है, और दो बच्चों का बाप है. एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. कैसे पकड़ाया अपराधी? शिकायत आने के बाद मुख़र्जी नगर थाने में पुलिस ने IPC की धारा 509 (किसी महिला को अपमानित करने के उद्देश्य से किया गया कोई काम) के तहत मामला दर्ज किया. उसके बाद जिस इलाके की घटना थी, वहां आस-पास के CCTV फुटेज देखने शुरू किए. आरोपी सफ़ेद स्कूटी चला रहा था, ये बात लड़की ने बताई थी. इसके आधार पर पुलिस ने फुटेज के साथ-साथ सफ़ेद स्कूटी भी आस पास के एरिया में ढूंढनी शुरू की. आखिर मार्च की 25 तारीख को आरोपी को पुलिस ने धर लिया. स्कूटी भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है.
वीडियो: PM मोदी के लॉकडाउन के ऐलान के बाद सरकार ने क्या नियम कानून बनाए?
वीडियो: PM मोदी के लॉकडाउन के ऐलान के बाद सरकार ने क्या नियम कानून बनाए?
Advertisement
Advertisement
Advertisement