सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह लैंड हुए हैं. नीचे पढ़िए फल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.
कब से शुरू होगी 'हेरा-फेरी 3' की शूटिंग?
मूवी में परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ कार्तिक आर्यन होंगे.

# फरवरी 2023 से सलमान शुरू करेंगे 'टाइगर 3' की शूटिंग
फरहाद सामजी की फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान खान अगले साल से 'टाइगर 3' की शूटिंग को रिज़्यूम करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2023 से 'टाइगर 3' की शूटिंग फिर से शुरू की जाएगी.
# अक्टूबर 2023 से फ्लोर पर आएगी 'हेरा-फेरी 3'
फिरोज़ नाडियाडवाला की फिल्म 'हेरा-फेरी 3' को लेकर इन दिनों खूब चर्चा है. अब खबर आ रही है कि अगले साल से ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अगले साल अक्टूबर से फ्लोर पर आ जाएगी. मूवी में परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ कार्तिक आर्यन होंगे.
# नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं जाह्नवी की 'मिली'
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' इस साल थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म मयलायम क्लासिक फिल्म 'हेलन' की हिंदी रीमेक थी. अब थिएटर्स के बाद इसे ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया गया है.
इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
# 06 जनवरी से ज़ी 5 पर देख सकेंगे मूवी 'ऊंचाई'
अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी की फिल्म 'ऊंचाई' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है. बिंज की रिपोर्ट के मुताबिक इसे 06 जनवरी से ज़ी 5 पर देख सकेंगे. वैसे आप 'ऊंचाई' का रिव्यू भी हमारे चैनल पर चेकआउट कर सकते हैं.
# प्रभास के एपिसोड से पहले क्रैश हो गया 'अहा' ऐप
नंदमुरी बालकृष्ण के टॉक शो 'अनस्टॉपेबल' के एक एपिसोड में एक्टर प्रभास आए थे. इस एपिसोड को 'अहा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाना था. मगर इसके प्रीमियर से पहले ही 'अहा' पर इतना ट्रैफिक आया कि उनका एप क्रैश हो गया. जिसके बाद 'अहा' को अपने सोशल मीडिया पर ऑडिएंस से माफी मांगनी पड़ी.
# 'किसी का भाई किसी की जान' को खा सकती है 'पीएस-2'
PS-2, 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसी पीरियड में सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. एक हफ्ते के अंतराल पर ये दोनों फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. बताया जा रहा है कि 'पीएस-2' की रिलीज़ सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. लोग उनकी फिल्म देखना पसंद करते हैं. मगर पिछले कुछ समय से उन्होंने एक भी ढंग की फिल्म डिलीवर नहीं की है. ऐसे में सलमान की फिल्म पर खतरा मंडराता नज़र आ रहा है.
वीडियो: सिनेमा के वो 30 सितारे, जो इस साल दुनिया को अलविदा कह गए