The Lallantop

पिछले 6 साल से किराए के घर में क्यों रह रहे थे आमिर खान!

आस-पड़ोस वालों से क्या पंगा था?

Advertisement
post-main-image
वीवो फोन के ऐड में आमिर खान और दूसरी तस्वीर में उनका अपार्टमेंट 'फ्रीडा वन'.
इंडिया में फिल्मी सुपरस्टार्स की भयानक फॉलोइंग है. लोगों को उनसे जुड़ी हर जानकारी में दिलचस्पी है. खासकर घर के पते में. लोग अपने पसंदीदा स्टार्स के घर के सामने उनकी एक झलक पाने के लिए दिन-रात भीड़ लगाकर खड़े रहते हैं. चाहे वो अमिताभ बच्चन का बंग्ला 'जलसा' हो, शाहरुख खान के 'मन्नत' हो और सलमान खान का 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' फैंस की भीड़ के मामले में सबका हाल एक ही है. छुट्टी वाले दिन तो इनके घरों के सामने भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि पुलिस को आकर मामला संभालना पड़ता है. लेकिन ऐसी बातें कभी आमिर खान के घर के बाहर होती सुनाई नहीं देतीं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका ठिकाना बदलता रहता है. अब उन्होंने वो बिल्डिंग छोड़ दी, जिसमें पिछले 6 साल से रह रहे थे.
आमिर 2013 से बांद्रा के कार्टर रोड पर बने सी-फेसिंग फ्रीडा वन अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर में रह रहे थे. लेकिन अब उनके इस अपार्टमेंट की लीज़ खत्म हो रही है. और आमिर ने उसे रिन्यू नहीं करवाने का फैसला किया है. इंडिया टुडे में छपी एक खबर के मुताबिक आमिर के इस अपार्टमेंट का किराया 10 लाख रुपए प्रति महीने था. हालांकि, वो पिछले काफी समय से अपने पिछले घर में जाने के बारे में सोच रहे थे. आमिर पाली हिल के 'मरीना अपार्टमेंट' में रहते थे. मिड डे में छपी एक खबर के मुताबिक 2014 में आमिर ने कहा था कि ये घर उनके दिल के बहुत करीब है, इसलिए वो इस जगह पर एक बंग्ला बनवाना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें आसपास के दो-चार और मकानों की जरूरत थी. लेकिन उनके कुछ पड़ोसियों ने अपना घर बेचने से इंकार कर दिया. इसके बाद आमिर का बंग्ले वाला प्लान डिब्बाबंद हो गया.
पाली हिल स्थित आमिर खान का अपार्टमेंट फ्रीडा वन.
बांद्रा के कार्टर रोड पर स्थित आमिर खान का अपार्टमेंट फ्रीडा वन.

इसके बाद आमिर ने अपना अपार्टमेंट को रेनोवेट करवाना शुरू कर दिया था. लेकिन उसे भी नज़र लग गई. बृह्णमुंबई मुनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने उनकी बिल्डिंग को ठीक-ठाक करने का काम भी रुकवा दिया. उनका कहना था कि वो घर के भीतर जो सीढ़ी बना रहे हैं, उससे इस बिल्डिंग की बनावट खराब हो जाएगी. अगस्त 2018 में आई.आई.टी. मुंबई के प्रोफेसरों ने उस बिल्डिंग का स्ट्रक्चर चेक किया, जिसके बाद बीएमसी ने आमिर को क्लीन चिट दिया. और काम आगे बढ़ना शुरू हुआ. अब जाकर मरीना अपार्टमेंट में रेनोवेशन का काम पूरा हो गया है. आमिर जल्द ही अपने परिवार सहित यहां शिफ्ट हो जाएंगे. आमिर की मां ज़ीनत और भाई फैज़ल भी इस अपार्टमेंट के बगल वाली बिल्डिंग में ही रहते हैं.
आमिर खान पिछली बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में नज़र आए थे. आने वाले दिनों में वो क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' के हिंदी रीमेक 'लाल सिंह चड्डा' में नज़र आने वाले हैं. उनकी इस फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे. अद्वैत इससे पहले आमिर और ज़ायरा वसीम को लेकर 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं.


वीडियो देखें: दिव्या भारती, आमिर खान और सलमान खान का वो किस्सा जो आप नहीं जानते होंगे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement