The Lallantop
Advertisement

यूपी की पहली महिला मुख्यमंत्री जो एक वक्त सायनाइड का कैप्सूल ले के चलती थीं

बंगाल से थीं, पंजाब में रहीं और यूपी में नेतागिरी कीं.

Advertisement
Img The Lallantop
font-size
Small
Medium
Large
1 दिसंबर 2021 (Updated: 1 दिसंबर 2021, 05:39 IST)
Updated: 1 दिसंबर 2021 05:39 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
1995 के जून की एक रात को एक लड़की गेस्ट हाउस के एक कमरे में बंद कर दी जाती है. बाहर से रेप करने की धमकी मिलती है. गालियां तो खैरात में. अंधेरे कमरे में थरथराती लड़की सबको फोन करती है. 24 घंटे बाद वो लड़की यूपी की मुख्यमंत्री बन जाती है. ये लड़की मायावती थीं. यूपी की राजनीति ऐसी ही है. हम आपको पढ़ा रहे हैं यूपी के मुख्यमंत्रियों के बारे में. इससे पहले नवाब छतारी, गोविंदबल्लभ पंत, संपूर्णानंद और चंद्रभानु गुप्ता की कहानी हो चुकी है. आज कहानी है सुचेता कृपलानी की. जिनका यूपी से कोई नाता नहीं था. पर सिटिंग मुख्यमंत्री को हटाकर इनको बनाया गया. क्यों?



चंद्रभानु गुप्ता वाले आर्टिकल में आपने पढ़ा कि जवाहरलाल नेहरू कांग्रेस के कुछ नेताओं के बढ़ते कद से परेशान थे. यूपी में चंद्रभानु गुप्ता का कद इतना बड़ा हो गया था कि नेता नेहरू की पांयलगी करते तो गुप्ता के सामने साष्टांग हो जाते थे. तो 1963 में कांग्रेस कामराज प्लान लेकर आई. कि पुराने लोगों को अपने पद छोड़ने होंगे ताकि देश के हर राज्य में पार्टी को मजबूत किया जा सके.
पर चंद्रभानु गुप्ता के हटते ही समस्या हो गई कि किसको मुख्यमंत्री बनाया जाए. क्योंकि चौधरी चरण सिंह, कमलापति त्रिपाठी, हेमवती नंदन बहुगुणा समेत कई लोग इसके दावेदार थे. खुद चंद्रभानु का ग्रुप बहुत गुस्से में था. तो कांग्रेस ने अप्रत्याशित रूप से एक औरत को चुन लिया मुख्यमंत्री. उस वक्त तक देश के किसी राज्य में कोई औरत मुख्यमंत्री नहीं बनी थी. सुचेता कृपलानी को मुख्यमंत्री बना दिया गया. सुचेता बंगाली थीं. दिल्ली में पढ़ी थीं. यूपी से कोई नाता नहीं था. पर ये दांव चलकर कांग्रेस ने विद्रोहियों को कुछ पल के लिए शांत तो कर ही दिया था.
sucheta-kriplani-shot
सुचेता कृपलानी (25 जून 1908- 1 दिसंबर 1974)

एक बंगाली लड़की, पंजाब में पली-बढ़ी और यूपी की मुख्यमंत्री बन गई

सुचेता के पिताजी अंबाला में डॉक्टर थे. सुचेता इंद्रप्रस्थ और सेंट स्टीफेंस से पढ़ीं. फिर बीएचयू में लेक्चरार हो गईं. 1936 में सोशलिस्ट लीडर जे बी कृपलानी से शादी हो गई. तो सुचेता ने नाम बदल गया. काम भी. कांग्रेस जॉइन कर लिया. स्वतंत्रता आंदोलन में खूब मेहनत की. 1942 में उषा मेहता औऱ अरुणा आसफ अली के साथ भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल हुईं. ये तीन औरतें ही इस आंदोलन में सबसे ज्यादा चर्चित रहीं. जीके के प्रश्न में इन तीनों का नाम आता है इस आंदोलन के लिए.फिर जब आजादी के वक्त नोआखाली में दंगे हुए, तब महात्मा गांधी के साथ सुचेता ही गई थीं वहां.
mahatma gandhi noakhali
नोआखाली में महात्मा गांधी


आजादी के बाद संविधान सभा बनी. इसमें सुचेता औरतों का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. संविधान बना. इसमें औरतों के अधिकारों को लेकर सुचेता मुखर रही थीं. नेहरू के ट्रिस्ट विद डेस्टिनी स्पीच से पहले इन्होंने वंदे मातरम गाया था. ये फेमस सिंगर भी थीं.
sucheta ca संविधान सभा


फिर देश की राजनीति बदली. आजादी की लड़ाई का खुमार उतरने लगा. अपने वरिष्ठों में बुराइयां और कमजोरियां नजर आने लगीं. कांग्रेस के नेताओं की आपसी नापसंदगी अब खुल के सामने आने लगी. सबसे ज्यादा फंसे नेहरू. डेमोक्रेटिक परिवेश में नेहरू अपने नॉलेज को बतौर तानाशाही इस्तेमाल करते थे. उन्हें लगता कि जो वो सोच रहे हैं, वही सही है. कैपिटलिस्ट इकॉनमी के समर्थक तो नेहरू से नाराज थे ही, सोशिलिस्ट भी नाराज हो गये थे. वो दौर आदर्शवाद का था. जिसको लगता कि नेहरू आदर्शवाद से विमुख हो रहे हैं, वो अपना दल बना लेता.
1952 में आचार्य जे बी कृपलानी के नेहरू से संबंध खराब हो गये. उन्होंने अलग पार्टी बना ली. कृषक मजदूर प्रजा पार्टी. कांग्रेस के खिलाफ खड़ी हो गई पार्टी. 1952 के लोकसभा चुनाव में सुचेता इसी पार्टी से लड़ीं और नई दिल्ली से जीत के आईं. 1957 के चुनाव में भी जीतीं. अबकी कांग्रेस से. क्योंकि फिर मनमुटाव दूर हो गये थे. पढ़ने में मनमुटाव लगता है, पर ये भी हो सकता है कि राजनीतिक करियर को लेकर पाला बदल लिया गया हो. जैसे-जैसे राजनीति समझ आ रही है, वरिष्ठों के फैसलों पर भी सवाल तो उठने ही लगे हैं. तो अबकी नेहरू ने इनको राज्यमंत्री बना दिया.  बाद में 1967 में गोंडा से जीतकर ये फिर संसद पहुंची थीं.
thumb800_bilaspur_H_H_Raja_Sir_Anand_Chand_KCIE_MP_MLA_with_Lok_Sabha_Speaker_and_Chief_Minister_Sucheta_Kriplani_and_her_husband_Acharya_Kriplani_1 अपने पति जे बी कृपलानी(दायें) के साथ सुचेता कृपलानी

सुचेता के कांग्रेस जॉइन करने को लेकर जे बी कृपलानी ने एक बार कहा था,' अभी तक मुझे लगता था कि कांग्रेस वाले मूर्ख हैं. पर अब पता चल रहा है कि गैंगस्टर भी हैं. दूसरों की बीवियों के साथ भाग जाते हैं.'
इन सबके बीच 1962 में इनको उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए भेजा गया. बस्ती जिले के मेंढवाल सीट से. नेहरू ने इनको ही अपना हथियार बनाया था. 1963 में ये भारत के सबसे बड़े राज्य की मुख्यमंत्री बन गईं. ये सब कुछ राजनीति को साधने के लिए हुआ था. इनके शासन काल में एक घटना हुई जो सबको याद रही. सरकारी कर्मचारियों ने पेमेंट को लेकर हड़ताल कर दी थी. 62 दिनों की. पर सुचेता डिगी नहीं. पेमेंट नहीं बढ़ाया.
1962 में यूपी में कांग्रेस के दो धड़े हो गए थे. एक कमलापति त्रिपाठी का था. दूसरा चंद्रभानु गुप्ता का. कहते हैं कि गुप्ता ने ही सुचेता को मुख्यमंत्री बनने के लिए उकसाया. क्योंकि गुप्ता खुद चुनाव हार गये थे. कमलापति को मुख्यमंत्री नहीं बनने देना चाहते थे.
इसके बाद 1971 में सुचेता राजनीति से रिटायर हो गईं. कुछ दिन सामान्य जीवन बिताया. फिर 1974 में इनकी मौत हो गई. संयोग की बात है, नई दिल्ली से अभी एक औरत ही सांसद हैं. मीनाक्षी लेखी.
सुचेता कृपलानी के हटने के बाद 1967 में फिर से चंद्रभानु गुप्ता मुख्यमंत्री बने. पर मात्र 19 दिनों के लिए. तब तक यूपी में लोहियावाद के नाम पर चौधरी चरण सिंह आ चुके थे. मुलायम सिंह यादव 28 साल की उम्र में जसवंतनगर से विधायक बन चुके थे. यूपी की राजनीति करवट लेकर दूसरी दिशा में जानेवाली थी. कांग्रेस के हाथ से यूपी निकलने का प्लान कर रहा था.
कहा जाता है कि जब सुचेता कृपलानी नोआखाली में घूम रही थीं तब वो अपने साथ सायनाइड का कैप्सूल भी रखती थीं. क्योंकि उस वक्त वहां पर औरतों के साथ कुछ भी हो जा रहा था. एक किताब में इस बात का जिक्र है. ग्रेट वुमन ऑफ मॉडर्न इंडिया नाम से सीरीज आई थी. इसमें सुचेता कृपलानी पर लिखी किताब में ये बातें हैं.
sucheta


ये स्टोरी 'दी लल्लनटॉप' के लिए ऋषभ ने की थी.




ये भी पढ़ें-

यूपी का ये मुख्यमंत्री अपने अकाउंट में मात्र दस हजार रुपये लेकर मरा

उस चीफ मिनिस्टर की कहानी जो गरीबी में मरा और यूपी में कांग्रेस बिखर गई

रामपुर तिराहा कांड: उत्तर प्रदेश का 1984 और 2002, जिसकी कोई बात नहीं करता

यूपी का वो आदमी जिसके कंधे पर बंदूक रख अखिलेश यादव हीरो बन गए

किस्सा महेंद्र सिंह भाटी के कत्ल का, जिसने UP की सियासत में अपराध घोल दिया

यूपी का वो मुख्यमंत्री, जो चाय-नाश्ते का पैसा भी अपनी जेब से भरता था

यूपी का वो मुख्यमंत्री जिसके आम पूरी दुनिया में फर्स्ट प्राइज लाए थे

मैं यूपी विधानसभा हूं और ये मेरी 65 साल की कहानी है

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement