The Lallantop
Advertisement

कहानी राजनाथ सिंह की, जिनके बारे में जेल से की गई थी एक दिलचस्प भविष्यवाणी

भविष्यवाणी जो सही साबित हुई और करने वाले को ही भारी पड़ गई.

Advertisement
Img The Lallantop
10 जुलाई 2020 (Updated: 10 जुलाई 2020, 05:58 IST)
Updated: 10 जुलाई 2020 05:58 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
1976. यूपी की एक जेल. इमरजेंसी का दौर. दो राजनीतिक कैदी. एक हाथ पसारे, दूसरा उस पर नजर टिकाए. टिकी नजर उठी. हाथ देखने वाला बुजुर्ग बोला. तुम एक दिन बहुत बड़े नेता बनोगे. हाथ जिस जवान का था. वो बोला. कितना बड़ा गुप्ता जी. बुजुर्ग ने कहा. यूपी के सीएम जितना बड़ा. नौजवान हंस दिया. 24 साल का था. उसकी पार्टी तीसरे चौथे नंबर पर रहती थी. ऐसे में सीएम बनना बहुत ज्यादा दूर की कौड़ी थी.
24 साल बाद... वो नौजवान सीएम बन गया. उसी बुजुर्ग को हटाकर, जिसने उसका हाथ देखा था.
ये किसी फिल्म की ओपनिंग नहीं है. सच्चा किस्सा है. जो लखनऊ में सुनाया जाता था. 15 बरस पहले. नौजवान का नाम. राजनाथ सिंह. और वो बुजुर्ग थे, जनसंघी दौर के नेता रामप्रकाश गुप्त.
The President of India's main opposition Bharatiya Janata Party (BJP) Rajnath Singh speaks to his supporters after an interview with Reuters in New Delhi March 30, 2009. REUTERS/Vijay Mathur (INDIA POLITICS ELECTIONS IMAGE OF THE DAY TOP PICTURE) - RTXDEJM

और फिर BJP को कल्याण मिले

राम प्रकाश गुप्त इमरजेंसी के दौर में यूपी के सबड़े बड़े जनसंघी नेता थे. 1967 में जब यूपी में चौधरी चरण सिंह की सरकार बनी थी, तब वह डिप्टी सीएम थे. 1977 में जनता पार्टी के जीतने के बाद भी वह यूपी में काबीना मंत्री बने. 1989 में बीजेपी नए सिरे से मजबूत होकर उभरी. मगर अब तक पार्टी आलाकमान सोशल इंजीनयरिंग समझ चुका था. उसे पता था कि यूपी में उभरना है तो कमांडर किसी ओबीसी को बनाना होगा. राम प्रकाश गुप्ता पिछड़ गए इस दौड़ में. विजेता बने कल्याण सिंह. ओबीसी नेता. लोध जाति के. राम मंदिर आंदोलन के एक पोस्टर बॉय.
1991 में कल्याण सिंह की अगुवाई में बीजेपी की सरकार बनी. राजनाथ सिंह भी मंत्री बने. माध्यमिक शिक्षा के. उसके पहले राजनाथ संगठन की राजनीति कर रहे थे. युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे थे. फिर विधान परिषद पहुंच गए थे. शुरुआत तो 77 में ही हो गई थी. जनता लहर में वह भी मिर्जापुर से विधायक बन गए थे.
Photo: Reuters
Photo: Reuters

कल्याण सिंह वाली सेकेंड डिवीजन की भी कद्र थी

खैर, 91 में राजनाथ नकल अध्यादेश के चलते मशहूर हुए. इसमें नकलची विद्यार्थियों को एग्जाम हॉल से गिरफ्तार किया जाता था और जमानत कोर्ट से मिलती थी. पूरे प्रदेश में सनाका खिंच गया था. नकल का नामोनिशान नहीं. नतीजतन, पास का पर्सेंट बुरी तरह गिरा.
बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद कल्याण सिंह ने 6 दिसंबर 1992 को इस्तीफा दे दिया. 1993 में यूपी में चुनाव हुए. सपा-बसपा गठबंधन ने बीजेपी को 213 के बहुमत आंकड़े से बहुत पीछे 177 पर रोक दिया. खुद राजनाथ सिंह भी लखनऊ के पास की महोना सीट से चुनाव हार गए. सब बोले कि राजनाथ को शिक्षकों और बच्चों की हाय लगी है.
Photo: Reuters
Photo: Reuters

बड़े गेम पर थी राजनाथ की नज़र

मगर राजनाथ हाय के फेर में अटकने वालों में नहीं थे. दो साल में ही राज्यसभा सीट का बंदोबस्त कर लिया. संघ के दुलारे जो थे. और फिर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनकर लौटे. 1996 के चुनावों में किसी को बहुमत नहीं मिला. कुछ महीनों की सौदेबाजी के बाद बसपा-भाजपा सरकार बनी. छह-छह महीने मुख्यमंत्री वाला फॉर्मूला सामने आया.
मायावती 6 महीने सीएम रहीं. फिर कल्याण सिंह बने. मगर कुछ ही महीनों में मायावती की बसपा ने सपोर्ट वापस ले लिया. और तब राजनाथ सिंह ने अपना पहला बड़ा पॉलिटिकल मैनेजमेंट दिखाया. उनकी कोशिशों से कांग्रेस और बसपा में टूट हुई. दो नई पार्टियां या कहें कि गुट सामने आए. लोकतांत्रिक कांग्रेस और जनतांत्रिक बसपा. कल्याण सिंह की सरकार बच गई. मगर राजनाथ इस सरकार का हिस्सा नहीं बने. उनकी नजर बड़े गेम पर थी.
कुछ ही महीनों के बाद कल्याण सिंह की सरकार में राजनाथ के वफादार विधायक गदर काटने लगे. बयानबाजी शुरू हो गई. कल्याण सिंह अपनी ही सरकार में बेगाने होने लगे. संघ, संगठन, और आलाकमान उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा था.
https://www.youtube.com/watch?v=JKrQISdx68M

फिर पार्टी में राजनाथ की ताजपोशी

लड़ाई कुछ ही बरसों में कल्याण सिंह बनाम अटल बिहारी वाजपेयी हो गई. 1999 के चुनाव में वाजपेयी को लखनऊ सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के लिए डेरा डालना पड़ गया. लोग कहते हैं कि कल्याण सिंह कहते थे, अटल जी एमपी बनेंगे, तभी पीएम बनेंगे ना. अटल एमपी बने, पीएम भी. मगर कल्याण सिंह सीएम नहीं रहे. लोकसभा चुनाव में यूपी में हार का ठीकरा उनके सिर फूटा. पर पार्टी ने फौरन राजनाथ सिंह की ताजपोशी नहीं की. अटल ने बीच का रास्ता निकाला. और राम प्रकाश गुप्त को स्टोर रूम से झाड़ पोंछकर लाया गया.
Photo: Reuters
Photo: Reuters

सब चौंक गए. नई पीढ़ी ने उनका नाम तक नहीं सुना था. वह बीजेपी राज में एक राज्यमंत्री के समकक्ष पद पर आसीन हो रिटायरमेंट का सुख भोग रहे थे. जाहिर है कि नई राजनीति, नए विधायकों और नए संगठन पर उनकी कोई पकड़ नहीं थी. उन्होंने 11 महीने राज किया. और फिर उन्हें हटाकर राजनाथ सिंह को सीएम बना दिया गया.
24 साल बाद यूं भविष्यवाणी सच होगी, ये कोई शातिर स्क्रिप्ट राइटर भी नहीं सोच सकता था. मगर जो सब सोचा हो जाए तो फिर सच्चाई का मजा ही क्या.

जब राजनाथ कहलाए घोषणानाथ

राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री रहे. खूब ऐलान किए. विपक्षी उन्हें घोषणा नाथ कहने लगे. इस दौरान उन्होंने अति पिछड़ों को आरक्षण में आरक्षण देने का सुरगा भी छोड़ा. उनके काबीना मंत्री हुकुम सिंह की सदारत में कमेटी बनी. उसकी रेकमंडेशन के आधार पर यह फैसला लिया गया. मगर कोर्ट में पेच फंस गया. राजनाथ सिंह ने अपने दौर में बड़े पैमाने पर 'समूह ग' की भर्तियां भी निकालीं. उसका भी आरक्षण सा हाल हुआ.
उनकी अगुवाई में 2002 में चुनाव हुए. बीजेपी बुरी तरह हारी. सैकड़ा तक भी नहीं पहुंच पाई. कुछ महीनों के बाद मजबूरन पार्टी को बीएसपी की मायावती को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाना पड़ा.
Photo: Reuters
Photo: Reuters

फिर गडकरी को मिल गई कमान

राजनाथ के सियासी कद पर इस हार से फर्क नहीं पड़ा. कुछ ही महीनों में अटल ने उन्हें अपनी कैबिनेट में ले लिया. कृषि मंत्री बना दिए गए राजनाथ. 2004 में अटल सरकार गई. आडवाणी की डिप्टी प्राइम मिनिस्टरी गई. और तब उन्होंने पार्टी का अध्यक्ष पद हथिया लिया. 2005 में आडवाणी पाकिस्तान गए. जिन्ना की तारीफ की वहां. यहां संघ के लोग नाराज हो गए. आडवाणी लौटे, इस्तीफा दिया और नए सिरे से पार्टी अध्यक्ष की तलाश शुरू हुई. और रुकी कहां. राजनाथ सिंह पर. संघ के दुलारे. सबको स्वीकार. 2009 तक अध्यक्ष रहे. दो टर्म. राष्ट्रीय नेता बन गए. 2009 में गाजियाबाद से चुनकर लोकसभा भी पहुंच गए. मगर पार्टी पीएम इन वेटिंग लाल कृष्ण आडवाणी के नाम से वेटिंग न हटा पाई. कांग्रेस ने 1991 के बाद पहली मर्तबा अपने दम 200 का आंकड़ा पार किया. आडवाणी दौर को रुखसत करने की जरूरत संघ को समझ आ गई. राजनाथ को भी विदा किया गया. संघ नागपुर के बालक नितिन गडकरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिल्ली ले आई.
2013 में जब अगले लोकसभा चुनावों की हलचल जोरों पर थी. सब मान चुके थे कि संघ के आशीर्वाद से गडकरी दोबारा अध्यक्ष बन जाएंगे. मगर तभी एक स्कैंडल हवा में तैरने लगा. इल्जाम लगाए गए कि गडकरी जिस पूर्ति ग्रुप से जुड़े हैं, उसमें वित्तीय अनियमितताएं हैं. बाद में पार्टी की अंदरूनी जांच में वह बेदाग पाए गए. मगर तब तक अध्यक्षी जा चुकी थी. और एक बार फिर किसी और की बदकिस्मती पर सवार हो राजनाथ सिंह अध्यक्ष बन गए.

बीजेपी का प्लान बी वाला PM?

2014 में मोदी सरकार बनी तो राजनाथ नंबर 2 बन गए. पार्टी में वह खुद को किस विरासत का समझते हैं, इसे समझने के लिए बस उनकी सीट का चुनाव देख लीजिए. लखनऊ, जहां से अटल बिहारी वाजपेयी लोकसभा जाते थे. 2009 में यहां से लाल जी टंडन जीते थे. वह यूपी बीजेपी में राजनाथ के सीनियर थे. मगर 2014 तक आते आते टंडन की सियासी पूंजी खर्च हो चुकी थी. उन्हें आगे ध्यान रखा जाएगा का लॉलीपॉप थमा दिया गया. लाल जी बेटे अमित के सियासी करियर का ख्याल रख चुप रह गए. राजनाथ लखनऊ से चुनाव लड़े. शहर में उनके चेले किस्से सुनाते थे. कुछ इस तरह.
देखो. बीजेपी को अपने दम पर बहुमत तो अटल जी के टैम भी न मिला था. इस बार कहां से मिलेगा. और मोदी जी के नाम पर दूसरे दलों के लोग बिदके रहेंगे. तब मोदी जी हो जाएंगे पीछे. करेंगे किसी और को आगे. और वो कौन होगा. आडवाणी खेमे का तो होने से रहा. अपने अध्यक्ष जी होंगे. वही बनेंगे पीएम. कुछ तुर्रेबाज इस पर एक भविष्यवाणी भी ले आए पत्रा के हवाले से. कि उनकी कुंडली में पीएम बनना लिखा है.
खैर.


ये भी पढ़ें-
अटल बिहारी बोले, दशहरा मुबारक और गोविंदाचार्य का पत्ता कट गया

मरने से पहले सोनिया गांधी से क्या बोले नरसिम्हा राव?
वो हीरोइन, जो कांग्रेस राज में जेल में रोया करती थी
राजीव गांधी के हत्यारों ने क्यों छुए थे वीपी सिंह के पैर
क्या इंदिरा गांधी को ‘दुर्गा’ कहकर पलट गए थे अटल बिहारी?
जब चाहकर भी अपोलो अस्पताल में नहीं घुस पाई थीं जयललिता

वीडियो-मनोज सिन्हा और केशव मौर्या कैसे हुए योगी के मुकाबले यूपी सीएम की रेस से बाहर

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement