The Lallantop
Advertisement

कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर शास्त्री ने पते की बात कही है!

शास्त्री ने बताया किसे होना चाहिए अगला टेस्ट कप्तान.

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में रवि शास्त्री और विराट कोहली (फोटो क्रेडिट : AP)
23 जनवरी 2022 (Updated: 23 जनवरी 2022, 16:45 IST)
Updated: 23 जनवरी 2022 16:45 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अगले दो साल तक टेस्ट कप्तानी कर सकते थे. लेकिन हमें उनके फैसले का सम्मान करना होगा. साथ ही रवि शास्त्री ने ये भी कहा है कि रोहित शर्मा को अगला टेस्ट कप्तान होना चाहिए. और उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है. बता दें कि रवि शास्त्री इन दिनों ओमान में हैं. उन्हें लेजेंड्स लीग क्रिकेट का कमिश्नर बनाया गया है. इसी दौरान रवि शास्त्री ने इंडिया टुडे के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर जब शास्त्री से सवाल किया गया. तो उन्होंने कहा,
'विराट कोहली ने 5-6 साल तक टेस्ट टीम की कप्तानी की, इनमें से ज्यादातर समय तक भारतीय टीम नंबर वन रही. किसी भी भारतीय कप्तान का ऐसा रिकॉर्ड नहीं है, अगर 40 जीत के बाद किसी ने कप्तानी छोड़ी है. तो वह उसका निजी फैसला है. जब सचिन तेंडुलकर और एमएस धोनी कप्तानी एन्जॉय नहीं कर पा रहे थे. तो उन्होंने छोड़ दी. ठीक कोहली ने भी ऐसा ही महसूस किया होगा. विराट कोहली आने वाले वक्त में अपनी बल्लेबाजी को एन्जॉय करना चाहते हैं.'
शास्त्री ने आगे कहा,
'विराट कोहली अगले दो साल तक भारत की कप्तानी कर सकते थे, क्योंकि टीम इंडिया अब लंबे वक्त तक घर पर ही क्रिकेट खेलेगी. ऐसा होता तो विराट कोहली के खाते में 50-60 जीत होती. विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में जाकर जीत दर्ज की. और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से हार मिली. लेकिन फिर भी डिबेट हो रही हैं कि उन्हें कप्तान होना चाहिये या नहीं.'
बता दें कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद खुद कप्तानी छोड़ी थी. कोहली के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया छह सालों से टेस्ट में नंबर वन टीम थी. भारतीय टीम विदेशों में भी जीत रही थी. लेकिन कोहली ने अचानक कप्तानी छोड़कर कई सवाल खड़े कर दिए. रवि शास्त्री से जब अगले टेस्ट कप्तान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रोहित शर्मा का नाम लिया. शास्त्री ने कहा,
'अगर रोहित फिट हैं, तो वह कप्तान बन सकते हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया था. लेकिन इंजरी की वजह से नहीं खेल सके. अगर रोहित टीम के उपकप्तान हैं, तो फिर कप्तान क्यों नहीं हो सकते. रोहित शर्मा का उप कप्तान कौन होगा, ये देखना होगा. साथ ही ये भी देखना होगा कि वो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में है या नहीं. क्योंकि अगर उप कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया और वो प्लेयर प्लेइंग इलेवन में जगह ही नहीं बना पाया तो ये ठीक नहीं होगा. 
बता दें कि विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. जिसमें टीम को 40 मैचों में जीत मिली. 17 में हार और 11 मैच ड्रॉ रहे. वैसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया की टेस्ट में बादशाहत खत्म हो गयी है. भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले से तीसरे नंबर पर आ गई है. ऑस्ट्रेलिया पहले और न्यूज़ीलैंड दूसरे नंबर पर है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement