The Lallantop
Advertisement

सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत भी थे मौजूद, 11 शव मिले

तमिलनाडु के कुन्नूर में यह हादसा हुआ है

Advertisement
सेना का हेलिकाप्टर हुआ क्रैश, Cds बिपिन रावत थे सवार, तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में हुआ क्रैश (आजतक)
सेना का हेलिकाप्टर हुआ क्रैश, Cds बिपिन रावत थे सवार, तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में हुआ हादसा (फोटो: आजतक)
8 दिसंबर 2021 (Updated: 8 दिसंबर 2021, 11:16 IST)
Updated: 8 दिसंबर 2021 11:16 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य अधिकारियों को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे के तुरंत बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू हो गया है. आज तक के मुताबिक हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. 11 शव बरामद किए गए हैं.
Helicopter
हादसे के दौरान लगी आग बुझाते स्थानीय लोग (फोटो : आजतक)

जानकारी के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. वेलिंग्टन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज है. यहां सीडीएस रावत को लेक्चर देना था. लेकिन कुन्नूर के घने जंगल में यह हादसा हो गया.
9dffd6e3 4e65 4ae2 Aac9 405eff35d4de
सेना ने क्या बताया है? अभी किन-किन लोगों को हादसे के बाद बचाया गया है, सेना ने इस बारे में साफ नहीं किया है. इंडियन एयरफोर्स के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में लिखा है,
'भारतीय वायुसेना का एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर कन्नूर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इसमें सीडीएस बिपिन रावत सवार थे. इस दुर्घटना को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं.'
435ac421 3a67 4edb 8bad D8d30d36ba4b
एमआई-सीरीज का था हेलिकॉप्टर ये हेलिकॉप्टर एमआई-सीरीज का था. इंडिया टुडे के मुताबिक हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. यात्रियों में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे. इनके अलावा चालक दल के 5 लोग हेलिकॉप्टर में मौजूद थे.
Army 123
फोटो : आजतक
हादसे की वजह अभी साफ नहीं इस हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है. जानकारों के मुताबिक जब वीवीआईपी हेलिकॉप्टर में होते हैं, उस समय हेलिकॉप्टर को उड़ाने के नियम काफी अलग होते हैं. कहा जा रहा है कि सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में आने वाले समय में हादसे की वजह पता चल सकेगी.
F33256d6 9392 4496 9f67 97650fd56f7d

(यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है...)

thumbnail

Advertisement