The Lallantop
Advertisement

टीम इंडिया के हारते ही शोएब अख्तर ने भज्जी की क्या मौज ले ली?

इमरान खान और रमीज़ राजा ने भी कुछ कहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
इमरान खान, रमीज़ राजा, शोएब अख़्तर. फोटो: Twitter
font-size
Small
Medium
Large
24 अक्तूबर 2021 (Updated: 24 अक्तूबर 2021, 21:40 IST)
Updated: 24 अक्तूबर 2021 21:40 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
शाहीन शाह अफरीदी (3/31), बाबर आज़म (68 रन) और मोहम्मद रिज़वान (79 रन). ये तीन नाम और 24 अक्टूबर 2021 का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे. रविवार के दिन खेले गए T20 विश्वकप 2021 के मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने T20 क्रिकेट विश्वकप में पहली बार हरा दिया है. 14 साल के इतिहास में पहली बार किसी टीम इंडिया ने पाकिस्तान के हाथों कोई विश्वकप मुकाबला गंवाया है. और भारत की इस हार के बाद भयानक रिएक्शन्स लाज़मी है. क्योंकि टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. पाकिस्तान की इस जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान से लेकर PCB के चेयरमेन रमीज़ राजा ने टीम की तारीफ की है. इमरान खान ने लंबे इंतज़ार के बाद आई इस जीत पर ट्वीट कर कहा,
'पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जीत के लिए बधाई और खासतौर पर बाबर आज़म को. जिन्होंने टीम को फ्रंट से लीड किया. साथ ही साथ रिज़वान और शाहीन अफरीदी को इस बेमिसाल प्रदर्शन के लिए बधाई. मुल्क को आप सभी पर गर्व है.'
PCB चेयरमैन रमीज़ राजा ने ट्वीट कर कहा,
'अल्हम्दुलिल्लाह...ये तो सिर्फ पहली जीत है. बेहद शानदार. लेकिन अभी सिर्फ सफर की शुरुआत हुई है. सभी पाकिस्तानियों के लिए गर्व का पल. साथ ही सभी लड़कों का इस मौके को देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.'
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार रहे शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया,
'एक जैसा सेलिब्रेशन, एक जैसी टीम लेकिन नया नतीजा. शाबाश लड़कों.'
शोएब अख्तर ने अपने दोस्त हरभजन सिंह से मज़ाक में कहा,
'हां जी वॉकओवर चाहिए था. हरभजन सिंह, कोई नहीं बर्दाश्त करो.'
वसीम अकरम ने ट्वीट कर कहा,
'आखिरकार भारत के खिलाफ वर्ल्डकप में हार का सिलसिला खत्म हुआ. ब्वॉयज़ इन ग्रीन की क्या शानदार जीत रही.'
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस गंवाया और पहले बैटिंग मिली. लेकिन शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाज़ी के आगे टीम की खराब शुरुआत हुई. विराट कोहली ने 57 रनों की पारी ज़रूर खेली. लेकिन टीम का स्कोर सिर्फ 151 रन तक ही पहुंच सका. 152 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने मैच को 10 विकेट से जीता. कप्तान बाबर आज़म ने 68 और मोहम्मद रिज़वान ने 79 रनों की लाजवाब पारी खेली. भारतीय टीम अब T20 विश्वकप का अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement